जयपुर। माणक चौक थाना पुलिस ने चौड़ा रास्ता स्थित नानाजी की गली में बनी एक ज्वैलरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से करीब 1.5 करोड़ रुपए की ज्वैलरी चोरी करने के मामले में आर्मी के एक जवान सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने वारदात को पूरी प्लानिंग और प्रोफेशनल अंदाज में अंजाम दिया था। पुलिस ने 500 सीसीटीवी कैमरे खंगालकर गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त उत्तर करण शर्मा ने बताया कि वारदात 26 जून की रात हुई थी।
अशोक नगर निवासी अंकित खंडेलवाल की फर्म अंकित ज्वैलरी क्रिएशन की खिड़की तोड़कर बदमाश यूनिट से लाखों की ज्वैलरी समेट ले गए थे। ये आरोपी हुए गिरफ्तारगिरफ्तार आरोपी संदीप सिंह निवासी सलेमपुर दौसा, धीरज कुमार मीणा निवासी दतवास टोंक, अनिल कुमार चौरसिया निवासी गोविंदपुरी साउथ दिल्ली, विश्राम गुर्जर उर्फ जगदीश मंसूर निवासी खेड़ी बस्सी, कमल गुर्जर निवासी मालपुरा गेट और धीरेंद्र सिंह हिण्डौन सिटी का रहने वाला है। वारदात की रात, प्लानिंग से लेकर फरारी तक26 जून की रात को आरोपियों ने गली में रस्सी बांधकर खिड़की तक पहुंचने की योजना बनाई।
खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और ज्वैलरी को बैग में भरकर फरार हो गए। इस दौरान उन्होंने चेहरे कपड़े से ढंके हुए थे। आरोपियों ने इस दौरान मोबाइल स्विच ऑफ रखे, जिससे ट्रेस न हो सकें। डेढ़ साल से गैरहाजिर जवान बना गिरोह का मास्टरमाइंडएसएचओ राकेश ख्यालिया के अनुसार आरोपी संदीप सिंह सेना का जवान है जो करीब डेढ़ साल पहले छुट्टी पर आया था और वापस ड्यूटी पर नहीं लौटा। छुट्टी के बाद वह जयपुर में लोन एजेंट का काम करने लगा। यहीं पर उसकी मुलाकात आरोपी धीरज मीणा से हुई।
धीरज ने संदीप को अंकित ज्वैलरी क्रिएशन यूनिट में भारी मात्रा में ज्वैलरी होने की जानकारी दी। इसके बाद दोनों ने मिलकर यूनिट में काम करने वाले कर्मचारी अनिल कुमार चौरसिया को भी इस साजिश में शामिल कर लिया। फिर अन्य साथियों को जोड़ा गया और कई दिनों तक फर्म की रैकी की गई। यूनिट में आने-जाने वालों की गतिविधियों पर नजर रखी गई।