जोधपुर में वंदे भारत मैंटेनेंस डिपो के दूसरे चरण के लिए 195 करोड़ की स्वीकृति

जयपुर। राजस्थान में रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए भगत की कोठी, जोधपुर में अत्याधुनिक तकनीक से लैस स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों के लिए वंदे भारत मैंटेनेंस डिपो का कार्य चल रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अनुरक्षण सुविधाओं के विस्तार के लिए भगत की कोठी में मैंटेनेंस सह वर्कशॉप डिपो के कार्य के दूसरे चरण को स्वीकृति दी है। इस विस्तार से भविष्य में स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों का अनुरक्षण एक ही स्थान पर संभव होगा, जिससे क्षेत्र में अधिक ट्रेनों का संचालन और रेल कनेक्टिविटी का विकास होगा।

भगत की कोठी में स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों के अनुरक्षण के लिए 167 करोड़ रुपए की लागत से वंदे भारत मैंटेनेंस डिपो का शिलान्यास प्रधानमंत्री द्वारा 16 फरवरी, 2024 को किया गया था और इसका निर्माण कार्य प्रगति पर है। रेल मंत्री ने मैंटेनेंस सह वर्कशॉप डिपो के दूसरे चरण के कार्य के लिए 195 करोड़ रुपए की लागत से स्वीकृति दी है, जिसमें इंस्पेक्शन बे-लाइन पर कवर्ड शेड़, वृह्द कवर्ड वर्कशॉप क्षेत्र का विकास, ओएचई सुविधा युक्त पिट लाइन, पिट व्हील अनुरक्षण का विस्तार और सर्विस बिल्डिंगों का निर्माण शामिल है।

Share This Article
Exit mobile version