जैसलमेर और फ्रांस के कारकासोन के बीच समझौता

जैसलमेर। भारत के सीमावर्ती क्षेत्र जैसलमेर शहर और फ्रांस का ऐतिहासिक कारकासोन शहरों के बीच विकास कार्यक्रमों को साझा करने के लिए शनिवार को कारकासोन में शहर समझौता हुआ। समझौते में दोनों शहर के बीच संस्कृति, विरासत और विकास को साझा करने के लिए जॉइंट सिटी का समझौता किया गया है। इस समझौते पर कारकासोन के मेयर जेरार्ड लैरेट व जैसलमेर नगर परिषद आयुक्त लजपाल सिंह सोढ़ा ने हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम में जैसलमेर के राजपरिवार सदस्य पूर्व महारावल चैतन्यराज सिंह भी सांस्कृतिक प्रतिनिधि के तौर पर मौजूद रहे। साथ ही कारकासोन के डिप्टी मेयर भी उपस्थित रहे।

फ्रांस का कारकासोन शहर अपने आप में इतिहास की समृद्धि समेटे हुए है। करीब 800 ईसा पूर्व में कार्सक नामक बस्ती से शुरू हुआ। रोमनों ने 122 ईसा पूर्व में इस पर कब्जा किया, जिससे यह शराब के व्यापार के कारण समृद्ध हुआ। बाद में यह गॉथ और सारासेन्स के नियंत्रण में रहा और फिर 11वीं और 12वीं शताब्दी में एक शक्तिशाली काउंटी की राजधानी बना। फ्रांस के कारकासोन से पिछले साल अक्टूबर महीने में उपमहापौर जॉन लुइस सहित प्रतिनिधि मंडल के साथ जैसलमेर पहुंचे थे।

इस दौरान जैसलमेर के राजपरिवार सदस्य पूर्व महारावल चैतन्यराज सिंह के आमंत्रण पर दक्षिण फ्रांस के शहर कारकासोन के प्रतिनिधि मंडल के साथ दोनों शहरों के नीति हस्तांतरण करने को लेकर संवाद हुआ था। जैसलमेर में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा अब यह प्रयास किया जा रहा है कि कारकासोन शहर की तर्ज पर जैसलमेर में पर्यटन को बढ़ावा मिले। इसके लिए अब नगर परिषद ने भी समझौता कर लिया है। समझौतों को दोनों शहरों के बीच शीघ्र अमली जामा पहनाया जायेगा।

Share This Article
Exit mobile version