जूही चावला बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग दोनों से ही दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है। उनकी सादगी और खिलखिलाती हुई हंसी हमेशा लोगों का दिल जीत लेती है। एक्ट्रेस ने बड़े पर्दे पर चुलबुल और तीखे किरदार निभाए हैं जो आज भी दर्शकों के दिल में बसे हुए हैं। वह वैसे तो 90 के दशक की अभिनेत्री हैं लेकिन आज भी लोगों की फेवरेट है। आज एक्ट्रेस सपना 58वां जन्मदिन मना रही हैं।
अब वह फिल्मों में तो नजर नहीं आती लेकिन इंडस्ट्री की चमक धमक के बीच अक्सर उन्हें शामिल होते हुए देखा जाता है। एक्ट्रेस की पर्सनल जिंदगी और लव लाइफ काफी सिंपल सी रही है। चलिए आज हम आपको उनके लग्जरी जिंदगी से रूबरू करवाते हैं। जय मेहता के प्यार में पड़ी जूही जूही चावला के पति का नाम जय मेहता है जिनकी उम्र एक्ट्रेस से 7 साल बड़ी है। 1992 में इन दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई। उस समय एक्ट्रेस ‘कारोबार’ की शूटिंग कर रही थी।
फिल्म में अनिल कपूर हीरो थे जो डायरेक्शन राकेश रोशन के हाथ में था। राकेश और जय मेहता के बीच अच्छी दोस्ती थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान राकेश ने जूही और जय की मुलाकात करवाई। यह दोनों कई बार एक दूसरे से मिलते जुलते रहे। इस दौरान कोई खास लगाव तो नहीं हुआ लेकिन जब जूही को यह मालूम चला की जय की पत्नी प्लेन हादसे में इस दुनिया को छोड़ चुकी है तब वह भावनात्मक रूप से उनके करीब आने लगी। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती हुई और यह प्यार में पड़ गए।
जूही को मुश्किल वक्त में अपने साथ देखकर जय को भी उनसे प्यार हो गया। मुश्किल वक्त में सहारा बने जय एक तरफ जहां जूही ने जय का साथ दिया दूसरी तरफ समय ऐसा पलटा जिसका एक्ट्रेस ने अंदाजा भी नहीं लगाया होगा। दरअसल, इन दोनों की शादी की तैयारी चल रही थी लेकिन इसी बीच एक कार एक्सीडेंट में जूही की मां का निधन हो गया। उस समय एक्ट्रेस हिट फिल्मों में काम कर रही थी और अपनी मां के जाने की वजह से बुरी तरह से टूट गई थी।
इस दौरान जय पूरा समय एक्ट्रेस के साथ उनकी फिल्मों के सेट पर रहते और उनका ख्याल रखते थे। यह भी कहा जाता है की जय के परिवार ने एक्ट्रेस को यह बोल दिया था कि अगर वह शादी नहीं करना चाहती हैं तो कोई बात नहीं अपने करियर पर ध्यान दें शादी बाद में हो जाएगी। इस तरह से कुछ समय तक जय ने हर जगह जूही का ध्यान रखा और 1995 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। इनके दो बच्चे अर्जुन और जाह्नवी हैं।
सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं जूही जूही चावला ने लंबे समय से फिल्मों में ज्यादा काम नहीं किया है लेकिन कमाई के मामले में वह सबसे आगे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन वह बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं। साल 2025 में आई हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2025 के मुताबिक एक्ट्रेस की नेटवर्थ 7790 करोड़ है। उनकी इस कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स से आता है। कमाई के मामले में जूही चावला से आगे केवल शाहरुख खान है। उनकी नेटवर्थ 12490 करोड़ है। जूही केवल एक्ट्रेस नहीं बल्कि बिजनेस वूमेन भी हैं।
कैसा रहा सफर एक्ट्रेस के फिल्मी सफर की बात करें तो मिस इंडिया का खिताब अपने नाम करने के बाद 1986 में उन्होंने फिल्म सल्तनत से बॉलीवुड करियर शुरू किया था। इस फिल्म में काम करने के बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक के बाद एक उन्हें कयामत से कयामत तक, इश्क, डर, आईना, बोल राधा बोल, हम हैं राही प्यार के सहित कई सारी ब्लॉकबस्टर में काम करते हुए देखा गया। उन्हें अपने पति के साथ अक्सर बॉलीवुड की पार्टियों में स्पॉट किया जाता है।

