एसएमएस अस्पताल में आग को लेकर जूली का भाजपा पर आरोप

जयपुर। एसएमएस अस्पताल ट्रोमा सेंटर में आगजनी की घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। जूली ने कहा है कि मैंने कल कहा था कि एसएमएस ट्रोमा सेंटर में हुई घटनाएं हादसा नहीं हत्या है। आज सामने आए ट्रोमा सेंटर के इंचार्ज के पत्र स्पष्ट करते हैं कि लगातार करंट आने समेत तमाम खामियों की शिकायत करने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया गया। यह आपराधिक लापरवाही है।

इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों पर मुकदमा होना चाहिए और न्याय सुनिश्चित करने के लिए न्यायिक जांच की जानी चाहिए जिससे जनता का विश्वास बहाल हो सके।

Share This Article
Exit mobile version