बाड़मेर । एनसीसी का 3 से 14 दिसंबर के बीच गोरखपुर के महाराजगंज में एक भारत, श्रेष्ठ भारत, राष्ट्रीय शिविर का आयोजन हुआ। इसमे प्रदेश के 600 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। कैंप में राष्ट्र एकता के संदेश के साथ कई राज्यो की कला और संस्कृति का सम्मान हुआ ।
जिसमें बाड़मेर मूल की सीडब्ल्यूओ करीना एवं उनकी टीम को नेपाल घूमने का मौका भी मिला। जयपुर की 1 राज एयर स्क्वाड्रन एनसीसी के कैडेट वारंट ऑफिसर करीना को राजस्थान निदेशालय की सीनियर बनाया गया। इस शिविर में करीना और उनकी टीम ने राजस्थान की संस्कृति खान-पान गीत संगीत नृत्य को प्रजेंट किया।
इस शिविर में करीना को कर्नल (डिप्टी कमांडर) विशाल दुबे से मिलने का मौका मिला। सीडब्ल्यूओ करीना ने कर्नल को राजस्थान की संस्कृति और कैंप के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर सीडब्ल्यूओ करीना को कर्नल अखिलेश मिश्रा ने सांस्कृतिक और फलाग क्षेत्र में सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया । गौरतलब है कि सीडब्ल्यूओ करीना, बाड़मेर की जानीमानी समाजसेविका महिला मंडल बाड़मेर आगोर बाड़मेर की अध्यक्षा मरहूम मुमताज बेगम की पोती है।
करीना अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता ( अकबर खां – सकीला बेगम ) बहन अक्शा, और दादी के सामाजिक जीवन सामाजिक सरोकार से प्रेरणा को देती है। जिनकी बदौलत वह आज इस मुकाम को हासिल कर सकी है ।
देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।