खैरथल रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास पूरा, आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध

जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में खैरथल रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य पूरी तरह संपन्न हो गया है। स्टेशन अब स्थानीय कला, आधुनिक डिजाइन और बेहतर यात्री सुविधाओं का अनूठा मिश्रण प्रस्तुत करता है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक पूजा मित्तल ने बताया कि पुनर्विकसित स्टेशन पर अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे यात्रियों को अधिक आरामदायक और सुरक्षित माहौल मिलेगा।

सीनियर डीसीएम के अनुसार स्टेशन भवन के अग्रभाग का नवीनीकरण, प्लेटफार्म संख्या 1 का उच्चीकरण, नया सामान्य प्रतीक्षालय, शौचालय, टिकट हॉल, कार एवं टू-व्हीलर पार्किंग, मुख्य प्रवेश द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया, अतिथि कक्ष और विद्युत सब स्टेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। साथ ही 12 मीटर चौड़ा नया ऊपरी पैदल पुल (एफओबी) भी तैयार है।

12.78 करोड़ रुपये से हुए प्रमुख कार्य– प्रवेश और निकास मार्गों का अलग-अलग विकास व सर्कुलेटिंग एरिया का सौंदर्यीकरण।– दोपहिया और चौपहिया वाहनों के लिए पृथक पार्किंग व्यवस्था।– यात्रियों के लिए नया पोर्च और डबल-हाइट प्रवेश कक्ष।– प्लेटफार्म पर कोच प्रदर्शन बोर्ड, नया अतिथि कक्ष व स्टेशन अधीक्षक कक्ष।– महिलाओं–पुरुषों के लिए बेहतर शौचालय सुविधाएं।– स्टेशन भवन के भीतर-बाहर बड़े पैमाने पर सुधार व 12 मीटर चौड़ा एफओबी।– नए प्लेटफार्म आश्रय, दिव्यांगजन-शौचालय ब्लॉक और वाटर बूथ।

Share This Article
Exit mobile version