खमन ढोकला रेसिपी

खमन ढोकला रेसिपी – खमन ढोकला की इस आसान रेसिपी के द्वारा आप 20 मिनट में मुलायम और स्पंजी गुजराती ढोकला तैयार कर सकते हैं, आपको घोल तैयार करने के लिये 8 या 12 घंटे की जरूरत नहीं है। तात्कालिक मुलायम ढोकला बनाने के लिये इसमें बेसन के साथ इनो फ्रूट सॉल्ट का इस्तेमाल किया गया है। घर पे आसानी से पारंपरिक खमण बनाने के लिए हमारी ढोकला रेसिपी का हर एक कदम के फोटो (तस्वीर) के साथ अनुसरन करे और देखे की यह बनाने में कितना आसान है।

Share This Article
Exit mobile version