कोटा दक्षिण वार्ड 62 में कचरे और रोशनी की समस्या

कोटा। नगर निगम दक्षिण के वार्ड 62 में पार्षद ने बोर्ड बैठकों में विकास कार्यों की आवाज उठाई, जिसमें सीसी रोड का निर्माण, पार्क का जीर्णोद्धार और नालियों का ढकान शामिल हैं। वार्ड के गणेश तालाब के सेक्टर 03 में पार्क का जीर्णोद्धार कार्य चल रहा है, जिसमें फुटपाथ का निर्माण भी किया जा रहा है। पार्क में घूमने वाले दिनेश और संजय कुमार ने बताया कि वाटर कूलर खराब होने के कारण पार्क में आने वालों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

वार्ड के निवासियों ने बताया कि रात के समय आवारा श्वान राहगीरों और बाइक सवारों के पीछे दौड़ते हैं, जिससे हादसे का डर बना रहता है। शीतला माता मंदिर के पास रहने वाली गृहिणी रानू और सुमित्रा बाई ने कहा कि यहां रोड लाइट की पर्याप्त रोशनी नहीं है। स्पीड ब्रेकर की कमी के कारण बच्चे चोटिल होते हैं और रात में तेज रफ्तार में गाड़ियां निकलती हैं, जो परेशानी का कारण बनती हैं। पार्कों का जीर्णोद्धार कार्य जारी है और अन्य पार्कों में घास-फूस बढ़ने के कारण घूमने वालों को समस्या हो रही है।

बसंत विहार में रहने वाले सत्यनारायण और रूप सिंह ने बताया कि रात में आवारा श्वानों का आतंक रहता है, जिससे बाहर निकलने में डर लगता है। हालांकि, बसंत विहार में रहने वाले रवि कुमार ने कहा कि उनकी तरफ रोड लाइट की रोशनी और कचरा गाड़ी की व्यवस्था ठीक है। पार्षद समय-समय पर वार्ड का निरीक्षण करते हैं। शीतला माता मंदिर चौक के आसपास रोशनी की व्यवस्था करने और स्पीड ब्रेकर लगाने की आवश्यकता है।— सत्येंद्र कुमार ने कहा कि रात में आवारा श्वानों का आतंक रहता है, जिससे परेशानी होती है।

पार्क में रोशनी की कमी और साफ-सफाई की कमी के कारण भी दिक्कत होती है।— हरि कुमार ने कहा कि स्पीड ब्रेकर लगाए जाएंगे और नई लाइटें पार्कों में लगाई जाएंगी। आवारा श्वानों की समस्या के लिए अधिकारियों को लिखित में जानकारी दी गई है।— रेखा गोस्वामी, वार्ड पार्षद

Share This Article
Exit mobile version