जयपुर में हाईवे पर लेन सिस्टम लागू करने की तैयारी

जयपुर। कमिश्नरेट क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। बगरू से दौलतपुरा तक हाईवे पर लेन सिस्टम लागू किया जाएगा। इस संबंध में शनिवार को कमिश्नरेट कार्यालय में स्पेशल कमिश्नर राहुल प्रकाश की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें पूरे सिस्टम को प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश दिए गए। बैठक में एडिशनल कमिश्नर योगेश दाधीच, डॉ. राजीव पचार, डीसीपी ट्रैफिक, एडिशनल डीसीपी, एसीपी और हाईवे से जुड़े सभी थानों के एसएचओ व टीआई मौजूद रहे।

स्पेशल कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि पहले चरण में 10 से 15 नवंबर तक समझाइश करते हुए जागरूक किया जाएगा। इस दौरान किसी पर कार्रवाई नहीं होगी। लेकिन इसके बाद अगर कोई वाहन चालक लेन तोड़ेगा तो उस पर समझाइश के साथ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। समझाइश के दौरान पुलिस, जेडीए, नगर निगम, परिवहन विभाग और एनएचएआई के सहयोग से हाईवे की खामियां दूर करेगी। साथ ही अतिक्रमण हटवाने और अवैध कट बंद कराने का अभियान भी चलाया जाएगा। अवैध कट और आवारा पशुओं पर भी सख्ती की जाएगी। हाईवे पर बने अवैध कटों को बंद कराया जाएगा।

वहीं, आवारा पशुओं को हटाने की कार्रवाई भी की जाएगी। इसके साथ ही पालतु जानवरों के गले में रिफ्लेक्टर पट्टे लगाए जाएंगे ताकि रात में दुर्घटनाओं से बचा जा सके। निगरानी के लिए पुलिस की विशेष टीमें तैनात की जाएंगी। लेन सिस्टम लागू करने के लिए हर थाने से तीन-तीन टीमें और यातायात पुलिस की ओर से एक टीम तैनात की जाएगी। संबंधित थाने का एसएचओ रोजाना हाईवे का निरीक्षण करेगा, जबकि एडिशनल डीसीपी और डीसीपी भी दैनिक जांच करेंगे।

इस पूरे अभियान का मकसद जयपुर कमिश्नरेट क्षेत्र में ट्रैफिक को व्यवस्थित करना, दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाना और सुरक्षित यात्रा को सुनिश्चित करना है। सभी वाहन चालकों से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें।- राहुल प्रकाश, स्पेशल कमिश्नर जयपुर कमिश्नरेट

Share This Article
Exit mobile version