कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सदन में हंगामा, कार्यवाही स्थगित

जयपुर। प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सोमवार को सदन में पक्ष विपक्ष के बीच हंगामा हुआ। विपक्ष के विधायकों के वेल में आकर लगातार नारेबाजी के चलते स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी। शून्यकाल में कांग्रेस विधायक सुरेश मोदी के एक सवाल के बाद विधायकों ने कानून व्यवस्था का मामला उठाया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि एक दिन कानून व्यवस्था पर चर्चा कराएं। इसके बाद कांग्रेस सदस्य विधानसभा में खड़े होकर मांग करने लगे।

सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं मिलने पर विपक्ष के सदस्य हंगामा करने लग गए और वेल में आकर नारेबाजी करने लगे। स्पीकर देवनानी ने कहा कि इसकी चर्चा बीएससी की बैठक में होगी। इसके बाद भी कांग्रेस के विधायक कानून व्यवस्था को लेकर हंगामा करते रहे। इस दौरान विधानसभा की कार्यवाही चलती रही। लगातार हंगामा होने के चलते स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी।

Share This Article
Exit mobile version