फैक्ट्री में तेंदुए की Sightings: विभाग का दावा, तेंदुआ जंगल लौट गया

1 Min Read

जयपुर। गोपालपुरा के पास स्थित एक फैक्ट्री में लेपर्ड की सूचना पर गुरुवार से शुरू हुई सर्चिंग शुक्रवार तक चली। इस दौरान जयपुरिया के आसपास इसके जंगल की ओर जाने के पगमार्क दिखाई दिए। ऐसे में वन विभाग के अधिकारी संभावना जता रहे हैं कि लेपर्ड जंगल की ओर लौट गया है। इस बीच सुबह करीब 4.30 बजे से वन विभाग की टीम ने लेपर्ड की सर्चिंग की, लेकिन इस ओर उसकी मूवमेंट दिखाई नहीं दी। टीम को आगे जाकर जयपुरिया और ओटीएस के पास स्थित नाले के आसपास उसके पगमार्क दिखे। रेंजर जितेन्द्र शेखावत ने बताया कि सुबह बारिश के चलते सर्चिंग रोकनी पड़ी।

इसके बाद वन विभाग की टीम ने देर रात तक फैक्ट्री और आसपास रिहायशी एरिया में सर्च किया। साथ ही फैक्ट्री के वर्कर्स और आसपास के लोगों से कहा गया है कि लेपर्ड दिखाई देने पर तुरंत हमें सूचित करें। वहीं एहतियात के लिए फैक्ट्री के पास पिंजरा भी लगाया गया है, ताकि लेपर्ड इस ओर मूवमेंट करे, तो उसे ट्रैप पिंजरे में पकड़ा जा सके।

Share This Article
Exit mobile version