जयपुर। शहर में आयोजित भव्य कार्यक्रम मिस टीन इंटरनेशनल 2025 का ताज स्पेन की लोरेना रूइज़ ने अपने नाम किया। इस विश्वस्तरीय सौंदर्य प्रतियोगिता में 24 देशों की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें कनाडा, कोलंबिया, जापान, मेक्सिको और भारत शामिल थे। प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले में लोरेना ने सभी राउंड्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जजों और दर्शकों का दिल जीत लिया। भारत की कज़ीआह लिज मेजो फर्स्ट रनर अप रहीं, जबकि कोलंबिया की वैलेरिया मोरालेस सेकंड रनर अप बनीं। कार्यक्रम की मेजबानी कर भारत ने इतिहास रच दिया।
मिस यूनिवर्स इंडिया के ऑनर निखिल आनंद ने कहा कि इस आयोजन से भारत की फैशन इंडस्ट्री का प्रभाव विश्वस्तर पर और मजबूत हुआ है। उन्होंने बताया कि आगामी अक्टूबर में भारत मिस टीन यूनिवर्स 2025 की मेजबानी भी करेगा, जिसमें 75 देशों की प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है।