कांग्रेस नेताओं पर मदन दिलावर का तीखा हमला

जयपुर। पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा के विधानसभा अध्यक्ष को लेकर महिला विधायकों को कैमरे से देखने के आरोपों पर शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने डोटासरा सहित कांग्रेस नेताओं पर हमला बोला है। दिलावर ने रविवार को अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेताओं पर प्रहार किए। मंत्री दिलावर ने डोटासरा के विधानसभा में लगाए गए कैमरों को लेकर दिए बयान का जवाब दिया। उन्होंने डोटासरा को चरित्रहीन नेताओं का सरदार बताया और कहा कि कांग्रेस में ऐसे नेताओं की भरमार है।

दिलावर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चरित्रहीन करार देते हुए दावा किया कि राहुल गांधी अपनी यात्राओं के दौरान लड़कियों के कंधों पर हाथ रखकर चलते थे, जो चरित्रहीनता का प्रतीक है। दिलावर ने अजमेर फाइल्स (एक पुराना विवादास्पद मामला) का उल्लेख करते हुए कांग्रेस नेताओं को जोड़ा, इशारों में पार्टी के चरित्र पर सवाल उठाए।

Share This Article
Exit mobile version