मदन राठौड़ ने कांग्रेस पर किया तीखा हमला

Tina Chouhan

जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम ने देशवासियों को प्रेरणा से ओत-प्रोत किया है। उन्होंने कहा कि हमें स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देते हुए लोकल फॉर वोकल के संकल्प को अपनाना चाहिए और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहभागी बनना चाहिए। प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ ‘मन की बात’ सुनने के बाद राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने शहीद भगत सिंह, लता मंगेशकर, सुधीर फड़के और बेटियों की साहसिक उपलब्धियों का स्मरण कर पूरे देश को प्रेरित किया है। उन्होंने आरएसएस की स्थापना और डॉ.

हेडगेवार के योगदान का भी उल्लेख किया। राठौड़ ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस उन व्यक्तियों को वापस ले रही है जिनके बयान प्रदेश की छवि को धूमिल करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा व्यक्तिगत और राष्ट्रीय चरित्र दोनों को महत्व देती है, जबकि कांग्रेस की प्राथमिकताएं भिन्न हैं। राठौड़ ने प्रधानमंत्री द्वारा बांसवाड़ा में एटॉमिक एनर्जी प्लांट और वंदे भारत ट्रेनों की सौगात को ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। कार्यक्रम में कई भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share This Article