रेवदर के समीप भटाणा में स्थित राजकीय पवेलियन मैदान में महादेव जी परगना डे नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता (एमपीएल-8) का रोमांचक समापन हुआ। समापन समारोह में दर्शकों ने फाइनल मुकाबले में क्रिकेट का शानदार प्रदर्शन देखा। फाइनल में वरमोणा वॉरियर्स जीरावल ने शिवाय इलेवन दांतराई को पांच विकेट से हराया।

