राजसमन्द के श्रीयादेवी सेवा संस्था फरारा चौखला द्वारा 23 नवंबर को प्रजापत समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन की तैयारी के लिए मंगलवार को फरारा महादेव तीर्थस्थल पर समाज की साधारण सभा हुई, जिसमें सम्मेलन की प्रारंभिक रूपरेखा तैयार की गई। फरारा स्थित मां श्रीयादेवी मंदिर प्रांगण में चौखला अध्यक्ष किशनलाल प्रजापत ने बैठक की अध्यक्षता की।