जयपुर। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मावंडा खुर्द नीमकाथाना में अजय कुमार बलाई की निर्मम हत्या के लिए राज्य सरकार से त्वरित संज्ञान लेकर आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी करने की मांग की है। जूली ने कहा है कि घटना के विरोध में मृतक के परिजन पिछले 10 दिनों से धरने पर बैठकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं। अप्रैल में घटी इस घटना के मामले में परिजनों की ओर से नामजद आरोपियों के खिलाफ सदर थाने में मुकदमा दर्ज है।
आरोपियों के घटना के बाद अपने मित्रों को पूरी वारदात का ऑडियो वायरल करने के बावजूद आज तक पुलिस प्रशासन का कोई कार्यवाही नहीं करना प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था की स्थिति को दर्शा रहा है। ऐसी घटनाएं राजस्थान के गरीब, पिछड़े और दलितों के साथ हो रहे अन्याय और असमानता का प्रतीक है।

