जयपुर। जैन धर्म के पर्व पर्युषण पर्व एवं संवत्सरी तथा अनन्त चतुर्दशी के अवसर पर दो दिन पूरे प्रदेश में मांस, मछली और अंडे की दुकानें बंद रहेंगी। स्वायत्त शासन विभाग के आदेश के अनुसार 28 अगस्त 2025 (गुरुवार) को पर्युषण पर्व एवं संवत्सरी तथा 6 सितम्बर 2025 (शनिवार) को अनन्त चतुर्दशी पर राज्यभर में सभी बूचड़खाने और मांसाहार की दुकानें बंद रहेंगी। दोनों तिथियों पर धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए सभी नगर निगम, परिषद एवं पालिकाएं इस निर्णय की अनुपालना सुनिश्चित करें।
आदेश में जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, महापौर, सभापति एवं संबंधित निकायों को निर्देश दिए गए हैं कि संबंधित दुकानों की प्रभावी निगरानी की जाए और कहीं भी नियमों का उल्लंघन न होने पाए। इसके अलावा आईटी सेल निदेशालय को आदेश की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करने तथा जनसम्पर्क विभाग को प्रेस विज्ञप्ति जारी करने के निर्देश भी दिए गए हैं। सरकार का कहना है कि यह कदम धार्मिक परंपराओं और सामाजिक सौहार्द को बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है। निर्णय से प्रदेशभर में जैन समाज के पर्वों के प्रति सम्मान की अभिव्यक्ति होगी।