राजस्थान में चिकित्सा कर्मियों के अवकाश पर रोक लगाई गई

जयपुर। राजस्थान में चिकित्सा विभाग के जन स्वास्थ्य निदेशक डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने प्रदेश भर में चिकित्सा कर्मियों के अवकाश पर रोक लगा दी है। यह रोक आगामी आदेश तक रहेगी। जानकारी के अनुसार प्रदेश में मानसून सीजन समाप्ति पर है और मौसमी बीमारियां फैल रही हैं। ऐसे में चिकित्सा सेवाओं को मजबूत रखने के लिए अवकाश पर रोक लगाई गई है। स्वास्थ्य भवन से जारी हुए आदेश में सभी संयुक्त निदेशकों, जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों और अस्पतालों के पीएमओ को अवकाश पर रोक लगने के आदेश जारी किए गए हैं।

Share This Article
Exit mobile version