जालौर । जिला प्रमुख राजेश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में राज्य के श्रम मंत्री सुखराम विश्नोई ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति संबंधित प्राप्त हो रही शिकायतों एवं समस्याओं के बारे में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देशित करते हुए पेयजल आापूर्ति को नियमित करने के साथ ही अवैध कनेक्शन हटाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने डिस्कॉम के अधिकारियों को बिजली के क्षतिग्रस्त पोलों को हटाकर नये पोल लगाने के निर्देश दिए। जालौर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने सीएमएचओ से कहा कि जालौर जिले में नकली दूध बनाने का पाउडर बन रहा है, आप क्या कर रहे हो, शेष सदस्यों ने भी कहा कि यह तो पूरे जिले में हो रहा है, जो भविष्य के लिए खतरनाक होगा।
जिला प्रमुख राजेश कुमार ने जनहित कार्यों को प्राथमिकता देने की बात कही।
बैठक में जिला प्रमुख राजेश कुमार ने कहा कि जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से कर विकास कार्यों में जनभागीदारी सुनिश्चित की जावें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर विकास कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने विद्यालयों से गुजर रहे हाईटेंशन विद्युत लाईनों को शिफ्ट करवनो के साथ ही पेयजल समस्या के निस्तारण करवाने की बात कही।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने डिस्कॉम, पेयजल एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अधिकारियों को संवेदनशील होकर कार्य करते हुए आमजन की समस्याओं का समाधान करने की बात कही।

जालौर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने अधिकारियों को दिए निर्देश।
जालौर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर निर्देश दिए कि जिले में कृषि कुंओं पर ट्रांसफॉर्मर जलने व खराब होने की स्थिति में विभाग द्वारा नियत समय में उपलब्ध करवाये जावें जिससे किसान की फसल की सिंचाई प्रभावित न हो।
बैठक में सड़कों की स्थिति, स्थाई पेचवर्क एवं झाड़ियों की कटाई के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बैठक में कृषि, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास, वन, पंचायतीराज सहित सभी विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिल सकें इसके लिए सकारात्मक प्रयास करने के निर्देश दिए गए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने साधारण सभा की बैठक से सम्बंधित विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी दी एवं अधिकारियों को सकारात्मक सोच के साथ जिले के विकास के लिए कार्य करने की बात कही।
बैठक में जनप्रतिनिधियों सहित कई अधिकारी रहे मौजूद।
इस अवसर पर जालौर प्रधान नारायणसिंह राजपुरोहित, सांचौर प्रधान श्रीमती कैलाश राजपुरोहित, डिस्कॉम के एसई एम.के.व्यास, पीएचईडी एसई ताराचंद कुलदीप, नर्मदा प्रोजेक्ट एसई के.एल.कांत, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. आर.बी.सिंह सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाष मणि उपस्थित रहे।
साथ ही पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता सुरेन्द्र शर्मा, जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक श्रीराम गोदारा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के एसीपी योगेश कुमार, जालौर विकास अधिकारी सांवलाराम चौधरी, रसद विभाग की प्रवर्तन निरीक्षक नमिता नारवाल, सदस्य रामाराम चौधरी, प्रवीण विश्नोई सहित जिला परिषद सदस्य, जिले के विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, पंचायत समितियों के विकास अधिकारी आदि उपस्थित थे।