एमएनआईटी का 19वां दीक्षांत समारोह, 1385 विद्यार्थियों को मिली डिग्रियाँ

जयपुर। मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान एमएनआईटी जयपुर का उन्नीसवाँ दीक्षांत समारोह शनिवार को संस्थान परिसर स्थित ओपन एयर थिएटर में भव्य रूप से प्रारंभ हुआ। समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के निदेशक प्रो. नारायण प्रसाद पाटील ने मंच से संस्थान की उपलब्धियों और शैक्षणिक प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कुल 1385 विद्यार्थियों को उपाधियाँ प्रदान की जा रही हैं, जिनमें 769 बी.टेक., 59 बी.आर्क., 228 एम.टेक., 16 एम.प्लान., 105 एम.एससी., 55 एम.बी.ए. और 153 पीएच.डी. डिग्रियाँ शामिल हैं।

इस अवसर पर 20 मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए, जिनमें निदेशक स्वर्ण पदक विदित अवस्थी को दिया गया। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 27 प्रतिशत छात्राएँ उपाधि प्राप्त कर रही हैं, जबकि 30 से अधिक दिव्यांग विद्यार्थी भी स्नातक बनकर नई मिसाल कायम कर रहे हैं। समारोह की एक विशेषता यह रही कि पहली बार 77 अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी भी कार्यक्रम का हिस्सा बने, जिससे एमएनआईटी की वैश्विक पहचान और सुदृढ़ हुई। समारोह में शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

Share This Article
Exit mobile version