मोदी ने चीन यात्रा में ऑपरेशन सिंदूर पर चुप्पी साधी: कांग्रेस

By Sabal SIngh Bhati - Editor

नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अपनी चीन यात्रा के दौरान ऑपरेशन सिंदूर पर चुप रहने और अमेरिकी टैरिफ के चलते वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में होने वाले नुकसान को लेकर आगाह किया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अगल-अलग पोस्ट के जरिए केंद्र सरकार से कई सवाल पूछे। उन्होंने चीन के साथ हालिया बातचीत को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की स्थिति को ड्रैगन के सामने हाथी का झुकना करार दिया।

रमेश ने कहा कि भारत वर्षों से चीन पर आतंकवाद के मुद्दे पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाता रहा है, लेकिन अब प्रधानमंत्री स्वयं कह रहे हैं कि भारत और चीन दोनों आतंकवाद के शिकार हैं। यह बयान क्या भारत की पूर्ववर्ती सख्त कूटनीतिक लाइन से पीछे हटने का संकेत नहीं है? उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन और पाकिस्तान की कथित साजिशों का कोई जिक्र नहीं किया, जबकि इस संबंध में खुद भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने सार्वजनिक रूप से गंभीर संकेत दिए हैं।

एक अन्य पोस्ट में रमेश ने अप्रैल-जून 2025 की तिमाही में दर्ज की गई जीडीपी वृद्धि दर पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक प्रतिष्ठित बैंक की रिपोर्ट के अनुसार इन आंकड़ों में कई विरोधाभास हैं।

Share This Article
Exit mobile version