राजस्थान में मानसून ने बांधों को भर दिया है

जयपुर। प्रदेश में इस बार मानसून ने बांधों को जमकर भरा है। लगातार हो रही बारिश के चलते अब तक राजस्थान के 353 बांध लबालब हो चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में सात और बांधों में पानी की आवक दर्ज हुई है। इस दौरान बांधों में करीब 60.89 एमक्यूएम पानी की आवक हुई। जल संसाधन विभाग के अनुसार, प्रदेश के बांधों में कुल भराव क्षमता का 83.59 प्रतिशत पानी भर चुका है। वहीं, सूखे बांधों की संख्या घटकर केवल 121 रह गई है, जबकि 219 बांध आंशिक भरे हुए हैं।

यह आंकड़ा साफ दर्शाता है कि प्रदेश में जल संकट काफी हद तक कम हुआ है। अगर संभागवार स्थिति देखें तो जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 81.51 प्रतिशत पानी है। भरतपुर संभाग अभी अपेक्षाकृत पीछे है, यहां केवल 56.79 प्रतिशत पानी भरा है। जोधपुर संभाग में 68.81 प्रतिशत, उदयपुर संभाग में 60.78 प्रतिशत और कोटा संभाग में सर्वाधिक 94.24 प्रतिशत पानी दर्ज किया गया है। वहीं, बांसवाड़ा संभाग भी करीब-करीब लबालब है, यहां 93.37 प्रतिशत पानी पहुंच चुका है। विशेषज्ञों का मानना है कि मानसून की यह स्थिति प्रदेश के लिए राहत लेकर आई है।

न सिर्फ सिंचाई और पेयजल की स्थिति बेहतर होगी, बल्कि भूमिगत जलस्तर में भी सुधार की उम्मीद है। ग्रामीण इलाकों में किसानों के चेहरे पर रौनक लौट आई है और खरीफ फसल के लिए पर्याप्त सिंचाई जल उपलब्ध होगा। पिछले वर्षों की तुलना में इस बार बांधों की स्थिति काफी बेहतर मानी जा रही है। लगातार हो रही वर्षा से जल भंडारण में हुई बढ़ोतरी प्रदेश की जल आवश्यकताओं को लंबे समय तक पूरा करने में सहायक सिद्ध होगी।

Share This Article
Exit mobile version