राजस्थान में मानसून की विदाई, ठंडक का एहसास बढ़ा

जयपुर। राजस्थान में बारिश का दौर थमने के बाद अब अल सुबह और देर रात में ठंडक बढ़ने लगी है। उदयपुर, सिरोही, प्रतापगढ़, पाली समेत कई शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हो रहा है। सबसे ज्यादा ठंडी रात इन दिनों सिरोही जिले में हो रही है। यहां तापमान 20 डिग्री से भी नीचे जा रहा है। मौसम विशेषज्ञों ने बताया- राज्य में अगले तीन-चार दिन ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। कुछ शहरों में दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है।

17 सितंबर से राज्य में एक कमजोर सिस्टम के आने से दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी जिलों में हल्की बारिश का दौर शुरू हो सकता है। पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों से मानसून के विदा होने के लिए परिस्थितियां 15 सितंबर से अनुकूल है। पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में भी आगामी 2-3 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने व 16 सितंबर से दक्षिण-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है।

Share This Article
Exit mobile version