रेवदर (Reveder) राजस्थान पेशनर समाज उपशाखा की मासिक बैठक अध्यक्ष हंसाराम पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें अध्यक्ष द्वारा पेशनर पत्रिका से नवीनतम आदेशों एवं परिपत्रों की विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में एसबीआई शाखा रेवदर के शाखा प्रबंधक सतीश कुमार मीणा ने उपस्थित होकर पेंशनरों के हितार्थ बैकिंग सेवा एवं जमा योजनाओं पर चर्चा की।


