मां-बेटे के मामूली विवाद में मां की हत्या

Tina Chouhan

जयपुर। करधनी थाना क्षेत्र के शेखावत मार्ग स्थित अरुण विहार में सोमवार सुबह गैस सिलेंडर खत्म होने पर शुरू हुआ मामूली विवाद खून-खराबे में बदल गया। मां-बेटे के बीच कहासुनी बढ़ने पर बेटे ने मां के साथ मारपीट की। झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर थाने ले गई। परिजन घायल मां को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका संतोष (51) पति लक्ष्मण सिंह, बेटे नवीन सिंह तंवर और दो बेटियों के साथ अरुण विहार में रह रही थी।

परिवार मूलत: महेंद्रगढ़ हरियाणा के खेड़ी कुलवाना का निवासी है। संतोष के पति लक्ष्मण सिंह करीब 10 साल पहले सेना से रिटायर हुए थे। प्राथमिक जांच में संतोष के चेहरे और कान के पास चोट के निशान पाए गए, कान से खून बहने की पुष्टि हुई। मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा। पुलिस और एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और आसपास के लोगों के बयान लिए।

डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि मृतका के जेठ ओमपाल सिंह की रिपोर्ट पर आरोपी बेटे नवीन सिंह तंवर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी नवीन की शादी वर्ष 2020 में हुई थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही पत्नी अलग हो गई थी। पत्नी ने यूपी के बुलंदशहर में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करवा रखा है।

Share This Article