जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने आपसी सौहार्द, पारस्परिक सहयोग और प्रदेशों के विकास से जुड़े विषयों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री शर्मा ने तोमर का स्वागत किया और राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के बीच बेहतर संबंधों और सहयोग को लेकर सकारात्मक विचार साझा किए। भेंट के दौरान प्रदेशों के बीच प्रशासनिक अनुभवों के आदान-प्रदान, जनहित से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन और सुशासन के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों पर भी विचार-विमर्श हुआ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यों के बीच सहयोग से विकास की गति को नई दिशा मिलती है। तोमर ने मुख्यमंत्री शर्मा को उनके नेतृत्व में राजस्थान की प्रगति के लिए शुभकामनाएं दीं।


