जयपुर में एमयूएन 2025 सीजन 2 का सफल आयोजन

जयपुर के मालवीय कॉन्वेंट स्कूल में एलीगेंते मॉडल यूनाइटेड नेशंस (एमयूएन) 2025 सीज़न 2 का आयोजन हुआ। इस दो दिवसीय सम्मेलन का नेतृत्व चार विद्यार्थियों देवांश गोधा, रक्षित शर्मा, नीलाक्ष अधिकारी और हनु चौहान ने किया। सेक्रेटरी जनरल देवांश गोधा ने बताया कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से आए 70 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सम्मेलन में तीन महत्वपूर्ण समितियाँ गठित की गईं। जिनमे ऑल इंडिया पॉलिटिकल पार्टीज़ मीटिंग (ए.आई.पी.पी.एम), यूनाइटेड नेशंस ह्यूमन राइट्स काउंसिल (यू.एन.एच.आर.सी) और इंडियन प्रीमियर लीग (आई.पी.एल) थी।

हिमेश चौहान ने बताया इन समितियों का संचालन और मार्गदर्शन अनुभवी एक्ज़ीक्यूटिव बोर्ड (ई.बी) सदस्यों ने किया, जिनमें सम्यक जैन, हितांश जैन, मानसी गोधा, श्लोक पारीक, भरत जैन, काश्वी गुलाटी, महक भगचंदानी और ऋद्धि गुलाटी शामिल थे। नीलाक्ष आधिकारी ने बताया सम्मेलन के दौरान प्रतिभागियों ने अपनी वाक्पटुता, नेतृत्व क्षमता और विश्लेषणात्मक सोच से उच्च स्तरीय बहस प्रस्तुत की। रक्षित शर्मा ने कहा विजेताओं में ए.आई.पी.पी.एम में बेस्ट डेलीगेट का पुरस्कार मल्लिकार्जुन खड़गे की भूमिका निभाने वाले महीब खान को मिला। यू.एन.एच.आर.सी में बेस्ट डेलीगेट का पुरस्कार फिलिपिंस को रिप्रेजेंट करने वाले शश्वत जैन को मिला।

आई.पी.एल में बेस्ट स्क्वाड ओवरऑल का पुरस्कार पंजाब किंग्स के संदीप मीना, गरुवी पवार और आशी अग्रवाल को मिला। इसके अलावा, विभिन्न श्रेणियों में भी कई प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। महावीर पब्लिक स्कूल को बेस्ट स्कूल अवॉर्ड से नवाज़ा गया। वही मालवीय कन्वेंट स्कूल टोकन ऑफ एप्रिशिएशन अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह संपूर्ण आयोजन मालवीय कॉन्वेंट स्कूल के डायरेक्टर सीए सनी कपूर, प्रिंसिपल स्वातिका कपूर और शिक्षिका भारती जैन के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इस आयोजन को सफल बनाने में भव्यराज कोऑपरेटिव सोसायटी, रामेश्वरम कोऑपरेटिव सोसायटी, कार ट्रेंड्स कार मॉल और श्री शाकंभरी प्रिंटर्स ने सहयोग किया।

यह सम्मेलन न केवल युवाओं के लिए सीखने और संवाद का मंच बना, बल्कि उनमें जिज्ञासा, आत्मविश्वास और नेतृत्व की भावना भी जगाई।

Share This Article
Exit mobile version