जयपुर। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में रह रही सबसे उम्रदराज बाघिन रंभा गुरुवार को 21 वर्ष की हो गई। उसकी उम्र को देखते हुए उसे विशेष आहार दिया जा रहा है, जिसमें विशेष रूप से बोनलेस मीट शामिल है। इसके साथ ही आवश्यक दवाइयां भी दी जा रही हैं। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, प्रदेश के बायोलॉजिकल पार्कों में रंभा और कोटा के अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में बाघिन महक सबसे उम्रदराज बाघिनें हैं। ये दोनों कैप्टिविटी में सबसे अधिक उम्र की बाघिन बहनें मानी जा रही हैं। रंभा का जन्म 2004 में जयपुर में हुआ था।
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ. अरविंद माथुर ने बताया कि 2004 में बाघिन चन्दा ने चार शावकों को जन्म दिया था, जिनमें रंभा और महक शामिल थीं। कुछ वर्षों बाद महक को कोटा जू भेजा गया था, और पिछले कुछ सालों में उसे फिर से जयपुर लाया गया, लेकिन बाद में उसे कोटा भेज दिया गया।

