नैनवां नगर पालिका अध्यक्ष सरिता का कार्यकाल बढ़ा

जयपुर। राज्य सरकार ने नगर पालिका नैनवा की अध्यक्ष सरिता की कार्यावधि को दो माह और बढ़ा दिया है। स्वायत्त शासन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार सरिता को अध्यक्ष पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रारंभ हुए 60 दिनों की संवैधानिक अवधि को राज्य सरकार ने विस्तार देते हुए अगली कार्यावधि तक मान्य कर दिया है। स्वायत्त शासन विभाग के आदेश में स्पष्ट किया गया है कि राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 की धारा 50 के प्रावधानों के तहत यह विस्तार अनुमोदित किया गया है।

आदेश में कहा गया है कि राज्य सरकार द्वारा पूर्व में दिए गए सभी आदेश अब तक प्रभावी रहेंगे। इस निर्णय की सूचना संबंधित अधिकारियों को भी भेजी गई है।

Share This Article
Exit mobile version