दिग्विजय-कमलनाथ के लिए द केरला स्टोरी के टिकट बुक कराए : नरोत्तम मिश्रा

By Sabal SIngh Bhati - Editor

भोपाल, 8 मई ()। अभी हाल ही में रिलीज हुई लव जिहाद पर बनी फिल्म द केरला स्टोरी पर बयानबाजी का दौर जारी है, इसी क्रम में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ को फिल्म देखने के लिए टिकट बुक कराया है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है, मैंने दो टिकट दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को भेजने के लिए खरीदे हैं, जाकिर नायक को शांतिदूत कहने वालों को यह फिल्म जरूर देखना चाहिए। इतना ही नहीं, खरगोन दंगे के बाद की गई कार्रवाई से दुखी लोगों को भी इसे देखना चाहिए, जिससे शायद उनका दृष्टिकोण बदलेगा।

बताया गया है कि गृहमंत्री मिश्रा ने कांग्रेस के दोनों वरिष्ठ नेताओं के लिए राजधानी भोपाल के भारत टॉकीज में टिकट बुक कराए हैं।

राज्य सरकार इस फिल्म को पहले ही टैक्स फ्री कर चुकी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फिल्म को टैक्स फ्री करते हुए ट्वीट किया, यह फिल्म लव जिहाद, धर्मातरण और आंतकवाद के षड्यंत्र को उजागर करती है। क्षणिक भावुकता के जाल में जो बेटियां लव जिहाद के जाल में उलझ जाती हैं, उनकी किस तरह बर्बादी होती है, यह फिल्म बताती है। आतंकवाद के डिजाइन को भी यह फिल्म उजागर करती है। यह फिल्म हमको जागरूक करती है।

एसएनपी/

देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।

Share This Article
Exit mobile version