राजसमंद में श्री द्वारकेश मेला ग्राउंड विट्ठल विलास बाग में माँ अंबे की स्थापना के साथ नवरात्र महोत्सव का आयोजन किया गया। इस भव्य महोत्सव को लॉर्डसन वायर एवं केबल द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है। यह आयोजन पूरी तरह से मुफ्त प्रवेश के साथ है। शहर में पहली बार पूरा परिसर सीसीटीवी कैमरा की सुरक्षा में भव्य आयोजन हो रहा है।