राजसमंद उपखंड मुख्यालय के निकट ऊसरवास गांव में स्थित शक्तिपीठ बैराठ माता मंदिर पर दस दिन से चल रहे शारदीय नवरात्रि के अनुष्ठान बुधवार को शोभायात्रा और ज्वारा विसर्जन के साथ समाप्त हुए। इससे पहले रात्रि जागरण में पुजारी इंदरलाल बारेठ, कल्पेश बारेठ, भेरूलाल बारेठ ने माताजी को विशेष शृंगार किया और पूजा की।