जयपुर। यह घटना महेश नगर थाना क्षेत्र की है, जहां शुक्रवार दोपहर लगभग सवा 2 बजे एक हंगामा हुआ। 19 वर्षीय युवती, जो चूरू की निवासी है, जयपुर में एक हॉस्टल में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रही है। वह गोपालपुरा स्थित एक कोचिंग संस्थान में पढ़ाई कर रही है। शुक्रवार को अचानक छात्रा कोचिंग की तीसरी मंजिल पर पहुंची और छत की मुंडेर पर बैठकर छलांग लगाने का प्रयास करने लगी। नीचे सड़क पर मौजूद लोग यह दृश्य देखकर चिल्लाने लगे और छात्रा को रोकने की कोशिश करने लगे।
इस बीच, कोचिंग का एक शिक्षक तुरंत छत पर पहुंचा और समय रहते छात्रा को पकड़कर अंदर खींच लिया। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। महेश नगर SHO गुंजन वर्मा ने बताया कि छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास किया था, लेकिन समय पर उसे सुरक्षित बचा लिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

