सात दिन की नवजात बच्ची झाड़ियों में मिली, पान मसाले का थैला भी मिला

बेगूं। उपखंड के काटूंदा स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय के निकट रविवार सुबह नवजात बालिका मिलने से सनसनी फैल गई। अज्ञात बाइक सवार की सूचना पर राह से गुजर रही कुछ महिलाओं को झाड़ियों में एक नवजात बालिका के रोने की आवाज सुनाई दी। महिलाओं ने जब पास जाकर देखा तो वह लगभग 7 दिन की मासूम लावारिस पड़ी थी। बालिका को जिला मुख्यालय स्थित शिशु चिकित्सालय के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद नवजात को पूरी तरह स्वस्थ बताया है।

आशंका जताई जा रही है कि यह स्थान राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट है, इसलिए यह भी संभावना जताई जा रही है कि कोई महिला या परिवार यात्रा के दौरान नवजात को यहां छोड़ गया हो। बालिका के पास थैला पड़ा मिला है, जिससे घटना को लेकर कई तरह के संदेह गहराते जा रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि जैसे ही महिलाओं ने बालिका को संभाला, उसी समय पीछे से वह बाइक सवार युवक चुपचाप गायब हो गया।

Share This Article
Exit mobile version