जयपुर में मोक्ष धाम के पास मिली 10 दिन की नवजात बच्ची

जयपुर। बनीपार्क थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर चांदपोल मोक्ष धाम के शव विश्राम स्थल के पीछे कपड़े में लिपटी 10 दिन की नवजात बच्ची मिली। पुलिस ने उसे जेके लोन अस्पताल पहुंचाया, जहां वह पूरी तरह सुरक्षित है और डॉक्टरों की निगरानी में उसका उपचार जारी है। पुलिस निरीक्षक यातायात कविता शर्मा ने बताया कि ड्यूटी के दौरान गुरुवार दोपहर करीब पौने तीन बजे चांदपोल श्मशान के पास किसी नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी। पास जाकर देखा तो कपड़ों में लिपटी एक मासूम थी।

बनीपार्क थाने की चेतक बुलाकर बच्ची को जेके लोन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे डॉक्टरों की देखरेख में उपचार मिल रहा है। पुलिस का मानना है कि लावारिस मिली नवजात की उम्र लगभग 10 दिन है।

Share This Article
Exit mobile version