नई दिल्ली, 30 जनवरी ()। छत्तीसगढ़ के बीजापुर मुठभेड़ मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक महिला माओवादी कैडर को गिरफ्तार किया है। 2021 में हुई मुठभेड़ में 22 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी और 30 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
मुठभेड़ बीजापुर जिले के र्तेम थाना क्षेत्र के टेकलगुडियाम गांव में हुई थी।
प्राथमिक तौर पर र्तेम थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया था। बाद में 2021 में एनआईए ने जांच को अपने हाथ में ले लिया।
अधिकारी ने कहा, जांच के दौरान सूचना मिली थी कि एक वांछित महिला माओवादी बीजापुर जिले के भोपालपटनम इलाके में छिपी हुई है। तत्काल रायपुर से एनआईए की एक टीम को अभियान के लिए तैनात किया गया, जिसके बाद महिला माओवादी को सफलतापूर्वक पकड़ लिया गया।
महिला कैडर की पहचान मडकाम उनगी उर्फ कमला के रूप में हुई है।
उसे जगदलपुर में एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया और फिर हिरासत में भेज दिया गया।
/
देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।