चीनी खिलाड़ियों ने फ्रेंच ओपन के महिला युगल का खिताब जीता

Jaswant singh
1 Min Read

बीजिंग, 12 जून ()। रविवार को आयोजित फ्रेंच ओपन टेनिस चैंपियनशिप के महिला युगल के फाइनल में चीनी खिलाड़ी वांग शिनयु और श्ये शुवेइ ने 2-1 से केनेडियन खिलाड़ी लेलाह फर्नेंडिज और अमेरिकी खिलाड़ी टेलर टाउनसेंड की जोड़ी को हरा कर खिताब जीता।

वांग शिनयु चीनी टीम की युवा खिलाड़ी हैं ,जबकि श्ये शुवेइ चीनी थाईपेइ की 37 वर्षीय वरिष्ठ खिलाड़ी हैं ।एक महीने से पहले इटली ओपन में दोनों ने जोड़ी बनाकर पहली बार प्रतियोगिता में भाग लिया ।यह इस जोड़ी का दूसरा इवेंट है।

पहले सेट में चीनी जोड़ी 1-6 से हार गयी ,पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर 7-6 ,6-1 से लगातार दो सेट जीते।

यह पहली बार है कि वांग शिनयु ने फ्रेंच ओपन की युगल प्रतियोगिता में भाग लिया और यह उन की पहली ग्रैंडस्लेम चैंपिनशिप भी है ।यह श्ये शुवेइ की पांचवीं ग्रैंडस्लेम चैंपिनशिप है।

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप , पेइचिंग)

Share This Article