एनआईए ने 6 राज्यों में आतंकवादियों के ठिकानों पर छापे मारे

By Sabal SIngh Bhati - Editor

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को आतंकी साजिश मामले में पांच राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के 21 ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान कई डिजिटल उपकरण, मोबाइल फोन और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए। एनआईए के अनुसार, इस छापेमारी का केंद्र अखलाथुर उर्फ मोहम्मद अखलाक मुजाहिद है, जिसे भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। आरोपी ने प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के साथ मिलकर भारत के खिलाफ जिहाद छेड़ने और इसके लिए मानव व भौतिक संसाधन जुटाने की योजना बनाई थी।

जांच में यह भी सामने आया है कि वह सोशल मीडिया के माध्यम से इन संगठनों के संपर्क में था और उसके पाकिस्तान तथा सीरिया स्थित कट्टरपंथी समूहों से भी संबंध थे। छापेमारी के दौरान बरामद सामग्री से आतंकवादी नेटवर्क की व्यापकता और उसकी कार्यप्रणाली के बारे में अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। यह अभियान देश में सक्रिय आतंकी साजिशों को विफल करने और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक निर्णायक कदम माना जा रहा है।

Share This Article
Exit mobile version