भीलवाड़ा के आरजिया में स्थित निरंकारी सत्संग भवन पर रविवार को दिल्ली की ज्ञान प्रचारक बहिन अनिता वाधवा के नेतृत्व में महिला संत समागम का आयोजन किया गया। इस समागम में संतों को संबोधित करते हुए बहिन अनिता वाधवा ने कहा कि नारी शक्ति हर क्षेत्र में उत्कृष्ट है।

