कोटा में कचरा अब तिरपाल से ढककर ले जाया जाएगा

कोटा। नगर निगम कोटा उत्तर क्षेत्र में कचरा परिवहन कर रहे डम्परों से अब कचरा सड़क पर नहीं गिरेगा। ऐसा डम्परों में कचरे को तिरपाल से ढककर ले जाने से हो रहा है। नगर निगम कोटा उत्तर का कचरा ट्रांसफर स्टेशन थेगड़ा में है। वहां वार्डों से आ रहे कचरे को डम्परों में भरकर डीसीएम रोड व सीएडी से होते हुए नांता स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड पहुंचाया जा रहा है। हजारों टन कचरे का यहां से हो रहा परिवहन निगम के द्वारा डम्परों से किया जा रहा है।

लेकिन पिछले कुछ समय से डम्परों में कचरे को बिना ढके ही ले जाया जा रहा था। जिससे वह कचरा सड़क पर बिखरने के साथ ही थेगड़ा से नांता तक दुर्गंध भी फेला रहा था। बरसात होने से भीगने पर कचरा दुर्गंध मार रहा था। उस दुर्गंध वाले कचरे को शहर के बीच होते हुए नांता स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड पहुंचाया जा रहा था। डम्पर के चालक व परिचालकों की लापरवाही का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

नगर निगम के इन डम्परों में अब कचरे को तिरपाल से ढककर ही ले जाया जा रहा है। नगर निगम कोटा उत्तर के स्वास्थ्य अधिकारी मोतीलाल चौधरी ने बताया कि नगर निगम के डम्पर चालकों को पाबंद किया हुआ है कि वे कचरे को तिरपाल से ढककर ही लेकर जाएंगे। लेकिन वे कई बार लापरवाही बरतने लगते हैं। अब फिर से सभी को पाबंद कर सख्त निर्देश भी दिए हैं कि कचरा बिना ढके परिवहन नहीं किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि थेगड़ा स्थित ट्रांसफर स्टेशन पर एकत्र होने वाले कचरे को 4 डम्परों की सहायता से ट्रेचिंग ग्राउंड पहुंचाया जा रहा है। यहां से रोजाना हर डम्पर 3 से 4 चक्कर कर रहा है यानि करीब 15 से 16 डम्पर कचरा रोजाना ट्रेचिंग ग्राउंड भेजा जा रहा है। नवज्योति ने किया था मामला प्रकाशित। गौरतलब है कि कचरे का खुले में परिवहन होने का मामला दैनिक नव’योति ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। समाचार पत्र के 30 अक्टूबर के अंक में पेज 5 पर ‘थेगड़ा से नांता तक दुर्गंध फैला रहे डम्पर’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था।

जिसमें इस समस्या और उससे आमजन व राहगीरों को होने वाली समस्या को उजागर किया गया था। समाचार प्रकाशित होने के बाद निगम अधिकारी हरकत में आए। उन्होंने डम्पर के चालक व परिचालक और थेगड़ा में निगम के संबंधित कर्मचारी को निर्देशित व पाबंद किया है कि बिना ढके कचरे का परिवहन नहीं किया जाए। जिससे लोगों को राहत मिलेगी। शहर से रोजाना करीब 450 से 500 टन कचरा निकल रहा है। जिससे रोजाना ट्रेचिंग ग्राउंड पहुंचाया जा रहा है।

Share This Article
Exit mobile version