जयपुर: वैशाली नगर क्षेत्र के नर्सरी सर्कल में एक साड़ी शोरूम जलकर राख हो गया। दमकलकर्मियों को मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे तीन मंजिला शोरूम में भीषण आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। तब तक साडियां व अन्य कपड़े जलकर खाक हो गए। पूरा मामला जयपुर के वैशाली नगर का है.
दमकल की गाड़ियां समय पर पहुंच गईं और दोनों मंजिलों के कपड़ों को जलने से बचा लिया। दमकल अधिकारी राजेंद्र नागर ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद मानसरोवर, विश्वकर्मा और मालवीय नगर के 22 दमकल केंद्रों से आधा दर्जन दमकलकर्मी पहुंचे और दो घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।
एसीपी आलोक सैनी के अनुसार
एसीपी आलोक सैनी के अनुसार मेरा सूट साड़ियां लहंगा जिस में आग लगी थी के मालिक अर्जुन अरोड़ा है, मंगलवार की शाम दूसरी मंजिल पर अचानक आग लग गई। शोरूम में काम कर रहे लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिनइस कोशिश में नाकामयाब रहे.