राजस्थान में पोषण माह का आयोजन, दिया कुमारी ने जन-आंदोलन का आह्वान किया

Tina Chouhan

जयपुर। राजस्थान में 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर 2025 तक अष्टम राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री दिया कुमारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस बार भी राजस्थान को देश में नंबर-1 बनाने के लिए पोषण माह को प्रभावी ढंग से मनाया जाए। उन्होंने कहा कि पिछले पोषण पखवाड़े में राज्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था, अब हमारा लक्ष्य पोषण अभियान को जन-आंदोलन का स्वरूप देना है।

शासन सचिव महेन्द्र सोनी ने बताया कि राज्य स्तर से लेकर आंगनबाड़ी केन्द्रों तक गतिविधियों की पूरी योजना तैयार कर ली गई है। आईसीडीएस निदेशक वासुदेव मालावत ने बताया कि पोषण माह में सामाजिक और व्यवहार परिवर्तन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए रैली, मेला, संगोष्ठी, प्रदर्शनी, प्रतियोगिता जैसी गतिविधियाँ आयोजित होंगी, जिनका विवरण जन-आंदोलन डैशबोर्ड पर प्रतिदिन अपलोड किया जाएगा।

मुख्य गतिविधियों में मोटापे से बचाव हेतु नमक, तेल और चीनी के सीमित उपयोग की जागरूकता, 0–3 वर्ष के बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा हेतु प्रशिक्षण, 6 माह से 2 वर्ष तक के बच्चों को उचित आहार देने की जानकारी, पुरुषों की भागीदारी बढ़ाना, और स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार थीम पर महिलाओं की स्वास्थ्य जांचें शामिल हैं। पोषण माह का उद्देश्य पोषण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाकर इसे जन-अभियान बनाना है।

Share This Article