जयपुर में छात्रसंघ सम्मेलन में ‘एक राष्ट्र–एक चुनाव’ पर चर्चा

Tina Chouhan

जयपुर। राजधानी जयपुर में शनिवार को ‘एक राष्ट्र–एक चुनाव’ को लेकर राज्य स्तरीय छात्रसंघ प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल, नाहर सिंह जोधा और अभियान प्रभारी सुनील भार्गव सहित अन्य नेता मौजूद रहे। सम्मेलन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से करीब 1250 छात्रसंघ प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए सुनील बंसल ने कहा कि आजादी के बाद शुरुआती दो दशक तक लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होते थे, लेकिन बाद में इस प्रक्रिया में व्यवधान हुआ।

बार-बार चुनाव के चलते कार्य दिवस प्रभावित होते हैं और जनता के काम रुक जाते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव पर हो रहा 5 से 7 लाख करोड़ का खर्च अगर बचाया जाए तो देशभर में अस्पताल, कॉलेज और स्कूल स्थापित किए जा सकते हैं। प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने इसे कांग्रेस की नीतियों की देन बताया और कहा कि ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ लोकतांत्रिक सुधारों की दिशा में सबसे बड़ा कदम है। उन्होंने दावा किया कि इससे धन और समय की बचत होगी तथा लोकतांत्रिक व्यवस्था और मजबूत होगी।

नेताओं ने छात्रों से आह्वान किया कि वे इस जागरूकता अभियान को जन-जन तक पहुंचाएं, क्योंकि देश में बदलाव लाने में युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है।

Share This Article