राज्य के अस्पतालों में ओपीडी समय में बदलाव होगा

Tina Chouhan

जयपुर। प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में एक अक्टूबर से ओपीडी का समय बदल जाएगा। अब राजधानी जयपुर के एसएमएस अस्पताल सहित अन्य सरकारी अस्पतालों और डिस्पेंसरियों में ओपीडी का समय शीतकालीन सत्र के अनुसार सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक का रहेगा। यह समय 31 मार्च तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान राजकीय अवकाश के दिन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक ओपीडी समय रहेगा। वर्तमान में ग्रीष्मकालीन समय सारिणी के अनुसार सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक ओपीडी संचालित हो रही है।

इसके साथ ही आंगबाड़ी केन्द्रों के समय में भी बदलाव किया गया है। अब यह सुबह 10 बजे से 2 बजे तक खुलेंगे।

Share This Article