एडीजी पालीवाल ने किया डिप्टी एसपी ऑफिस का निरीक्षण

Kheem Singh Bhati
3 Min Read

फलोदी। प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनिल पालीवाल (कार्मिक) ने बुधवार को पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय फलोदी का वार्षिक निरीक्षण किया। डिप्टी एसपी कार्यालय पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी अकलेश शर्मा एवं पुलिस उप अधीक्षक फलोदी रामकरण सिंह मलिंडा ने एडीजी अनिल पालीवाल की आगवानी की।

निरीक्षण करते एडीजी पालीवाल।
निरीक्षण करते एडीजी पालीवाल।

एडीजी पालीवाल को पुलिस टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

इस अवसर पर हैड कांस्टेबल दुर्गसिंह एवं खुमाणाराम मेघवाल के नेतृत्व में पुलिस टुकड़ी द्वारा एडीजी पालीवाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके पश्चात एडीजी पालीवाल ने सीओ कार्यालय में कम्प्यूटर कक्ष, सीओ ऑफिस, रीडर कक्ष एवं रेकार्ड रूम का निरीक्षण किया तथा लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

इस अवसर पर फलोदी सीओ सर्किल के फलोदी थानाधिकारी राकेश कुमार ख्यालिया, चाखू थानाधिकारी जमिल खान, बाप थानाधिकारी सवाईसिंह, सीओ कार्यालय के रीडर एएसआई डूंगरसिंह, जांबा से हैड कांस्टेबल दुर्गाराम एवं स्टाॅफ ऑफिसर मनोज जैन आदि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुये एडीजी पालीवाल ने कहा कि प्रति वर्ष होने वाले वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस बल की अच्छाइयों को प्रोत्साहित एवं कमियों को दूर करने पर चर्चा की जाती है।

फलोदी सीओ सर्किल के अधीन थानो में रिक्त पदो भरने, भवनों का विस्तार तथा नवीन पुलिस थानों एवं पुलिस चौकियों की स्थापना के संबंध में वे जयपुर में पुलिस महानिदेशक को रिपोर्ट करेगें। एडीजी पालीवाल ने कहा कि अभी हाल ही में जारी आदेश के अनुसार दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक थानों से लेकर आईजी स्तर तक जन सुनवाई की जा रही है, जिसके सकारात्मक परिणाम मिले है।

पालीवाल ने कहा कि बदलते समय के साथ अपराध के तरीकों में भी बदलाव आया है, जिसके चलते पुलिस बल का काम पहले की अपेक्षा बढ गया। एडीजी पालीवाल ने पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल एवं उनकी टीम के कार्यों की सराहना की।

देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।

Share This Article