जयपुर। साइबर थाना पुलिस ने बुधवार को ऑपरेशन मुस्कान-मोबाइल के तहत गुमशुदा मोबाइल लौटाकर दीवाली पर पीड़ितों को खुशियों की सौगात दी है। टीमों ने चोरी और गुम हुए करीब 70 मोबाइल फोन बरामद किए थे, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपए है। पुलिस उपायुक्त अपराध अभिजीत सिंह ने बताया कि गुम हुए मोबाइलों को वापस लेने के लिए साइबर पुलिस थाना जयपुर ने एक विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान-मोबाइल चलाया गया। इसके लिए अलग-अलग टीमें गठित की गईं।
टीमों ने मोबाइल को सीईआईआर पोर्टल, मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों से और दूरसंचार विभाग से तकनीकी सूचना लेकर राजस्थान एवं राजस्थान के बाहर चल रहे गुमशुदा मोबाइलों को ट्रेस कर 70 मोबाइल बरामद किए। इनकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपए है। पुलिस ने बरामद किए मोबाइल बुजुर्ग, महिलाओं, मजदूरों, खेती करने वाले, विद्यार्थियों व सरकारी-प्राइवेट कर्मचारियों को जब ये मोबाइल लौटाए तो इनके चेहरे पर खुशी छा गई।
