राजसमंद उपनगर धोइंदा में 24 श्रेणी पालीवाल युवा मंडल द्वारा धोईन्दा के वरिष्ठ समाजजन बालकृष्ण पालीवाल का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। पालीवाल ने अपनी राजकीय सेवा से सेवानिवृत्ति के बाद 24 श्रेणी पालीवाल सेवा समिति खमनोर, मेवाड़ के दायित्व पर 25 वर्षों तक रहते हुए समाज में सकारात्मक पहल की।


