Weather Update: राजस्थान के 5 जिलों में हुआ भारी बारिश का अलर्ट जारी

vikram singh Bhati
2 Min Read

Weather Update: जयपुर  प्रदेश भर में मानसून के चलते हैं नदी लाने नदी नाले तथास्तु पर पानी का जमावड़ा हो गया है पूरे राजस्थान में शुक्रवार को अत्यधिक अधिक बरसात हुई तथा बीते 24 घंटों में सर्वाधिक बारिश दौसा में 92 , अलवर में 70 , जयपुर के शाहपुरा में 50 , राजधानी में 40 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा सवाईमाधोपुर में 40 , कोटा में 35 और चूरू में 29 एमएम बारिश हुई।

27 जुलाई तक सक्रिय रहेगा मानसून

चार बजे अचानक करीब दो घंटे तक झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश के चलते राजधानी जयपुर के कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया जिससे ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक 27 जुलाई तक राज्य में मानसून सक्रिय रहेगा।
मौसम विभाग केंद्र निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार मानसून अगले 5 दिनों तक रहेगा तथा मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार पूरी राजस्थान के अजमेर, टोंक तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर और नागौर जिले में भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है
देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।
Share This Article